Advertisement

शुरू हुआ Flipkart का सबसे बड़ा सेल, बड़े ऑफर्स का उठाएं फायदा

Flipkart ने अपने बिग बिलियन डे सेल का आगाज कर दिया है.  ये 4 दिवसीय सेल 24 सितंबर को खत्म हो जाएगा. इस दौरान ग्राहकों के पास बड़े ऑफर्स का फायदा उठाने का भरपूर मौका होगा. यहां जानें बड़े ऑफर्स...

Flipkart सेल Flipkart सेल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

Flipkart ने आज रात 12 बजे से बिग बिलियन डे सेल का आगाज कर दिया है. फिलहाल स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन को ओपन नहीं किया गया है, लेकिन ग्राहक लाइफस्टाइल, टीवी, फर्निचर और फैशन सेक्शन में शॉपिंग का फायदा उठा सकते हैं.साथ ही ई-कॉमर्स साइट ने स्मार्टफोन में बड़े ऑफर्स का प्रीव्यू जारी किया है. ये 4 दिवसीय सेल 24 सितंबर को खत्म हो जाएगा. इस दौरान ग्राहकों के पास बड़े ऑफर्स का फायदा उठाने का भरपूर मौका होगा.

Advertisement

यहां हम कुछ स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स की जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं. यहां Samsung Galaxy S7 और Huawei P9 जैसे बड़े स्मार्टफोन्स से लेकर बजट स्मार्टफोन जैसे Asus ZenFone 4 Selfie और Moto C Plus पर अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

सेल के दौरान 39,999 रुपये वाला Huawei P9 14,999 रुपये में मिलेगा. यानी 25,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसी तरह सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा.

लिमिटेड स्टॉक स्मार्टफोन्स की बात करें तो Xiaomi Redmi 4A 6,999 रुपये में और Xiaomi Mi A1 14,999  रुपये में मौजूद रहेगा. कुछ बजट स्मार्टफोन्स जैसे Infinix Hot 4 Pro और Moto C Plus पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी, ऐसे में ग्राहक इसे क्रमश: 6,499 रुपये और 5,999 रुपये में खरीदा पाएंगे. Panasonic P85 जिसकी कीमत 6,499 रुपये है उसे सेल के दौरान 4,999 रुपये में सेल किया जाएगा. Swipe Elite Sense को सेल में 5,999 रुपये में सेल किया जाएगा, लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 7,499 रुपये थी.

Advertisement

इससे भी लो बजट वाले स्मार्टफोन की बात करें तो 4,999 रुपये वाला Xolo Era 1X सेल के दौरान 3,999 रुपये में सेल किया जाएगा. बजट में आने वाले iVoomi Me 3 और iVoomi Me 3S में क्रमश: 1,000 रुपये और 1,500 रुपये की छूट दी जाएगी.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ब्रांडिंग वाले Smartron.srt फोन पर 5000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है, सेल में ग्राहक इसे 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह ZTE Blade A2 Plus जिसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसे सेल में केवल 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा.

इन सब के अलावा सैमसंग के बजट स्मार्टफोन जैसे Galaxy On5, Samsung Galaxy On7 और Samsung Galaxy J3 Pro पर भी बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि iPhone लवर्स के भी सेल में बहुत कुछ होगा.

हाल ही में लॉन्च हुए Asus ZenFone 4 Selfie जिसे 10,999 में लॉन्च किया गया था, इसे ग्राहक सेल में 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही Panasonic Eluga Ray 700 को ग्राहक 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे, इसे 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा Oppo और Vivo के स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement