Advertisement

शुरू हुआ Flipkart का शॉपिंग डेज सेल, इन स्मार्टफोन्स पर छूट

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान बजट स्मार्टफोन्स से लेकर हाई एंड डिवाइस पर भी भारी छूट मिलने का दावा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर किया गया है. इनमें एक्स्चेंज ऑफर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमाई का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन के प्राइम डे सेल को टक्कर देने के लिए ‘भारतीय’ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी तीन तीन की शॉपिंग डे सेल का ऐलान किया है. हालांकि अब फ्लिपकार्ट को भी अमेरिकी रिटेल चेन वॉलमार्ट ने खरीद लिया है. 

ऐमेज़ॉन प्राइ डे सेल की शुरुआत 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से हुई है, जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 16 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है. यह सेल 19 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर दिया जा रहा है. 

Advertisement
इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

iPhone X

Google Pixel 2

Vivo V7+

iPhone 6S

iPhone SE

Redmi 5A

Redmi Note 5 Pro

Zenfone Max Pro M1

Honor 10

Zenfone Z5

इन स्मार्टफोन्स के अलावा बजट स्मार्टफोन्स से लेकर हाई एंड डिवाइस पर भी भारी छूट मिलने का दावा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर किया गया है. इनमें एक्स्चेंज ऑफर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमाई का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा.

क्लिक करें और पढ़ें Amazon Prime Day सेल ऑफर्स के बारे में

फ्लिपकार्ट के मुताबिक शॉपिंग डे सेल में कई प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिन पर पहली बार छूट दी जा रही है. इसके अलावा Rush Hour डील 2 घंटों तक 4 से 6 बजे तक चलेगी. Rush Hour शॉपिंग डे सेल के दौरान हर दिन आयोजित की जाएगी.

Advertisement

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक डील और क्रैश पाइस हर 8 घंटे पर अपडेट होंगे. गौरतलब है कि ऐमेज़ॉन भारत में दूसरी बार प्राइम डे सेल का आयोजन कर रहा है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कंपनियों में से किसका सेल हिट होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement