
Flipkart पर बिग शॉपिंग डेज सेल की वापसी हो रही है. इस बार सेल का आयोजन 1 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स आज यानी 30 नवंबर को ही 8:00PM से डील्स को ऐक्सेस कर पाएंगे. इस 5 दिवसीय सेल के दौरान स्मार्टफोन्स समेत कई और प्रोडक्ट्स पर भी डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल में ग्राहक फैशन, होम फर्निचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई कैटेगरी में डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.
फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले टॉप डील्स की बात करें तो इस सेल में Realme 5 Pro को 12,999 रुपये में, Realme C2 को 5,999 रुपये में, Samsung Galaxy S9 को 27,999 रुपये में Apple iPhone 7 को 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
दूसरे डिवाइसेज की बात करें तो Realme XT, Samsung Galaxy A30s, Samsung Galaxy S9 Plus, Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL जैसे स्मार्टफोन्स पर भी ग्राहक डिस्काउंट का लाभ सेल के दौरान ले सकेंगे. सेल के दौरान Oppo, Nokia, Honor और Asus जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी ग्राहकों को ऑफर का फायदा मिलेगा.
आपको बता दें फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा सकेंगे. इसमें कुछ प्रोडक्ट्स- JBL T160BT, Jabra Elite 65T और Skullcandy Ink’d BT होंगे. फ्लिपकार्ट पर पावर बैंक को भी 399 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जाएगा. इसी तरह Sony Bravia W672G, Kodak 900S, LG 32-इंच HD रेडी स्मार्ट TV, CooCaa 32-इंच HD रेडी स्मार्ट TV और Samsung Series 4 जैसे टीवी मॉडलों पर भी ग्राहक ऑफर का लाभ ले सकेंगे.