Advertisement

Flipkart पर 'लूट' सेल, सभी iPhone पर मिल रही है छूट, एंड्रॉयड भी हुआ सस्ता

सेल के iPhone 6 दौरान आप इसे 23,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी है. यानी कोई पूराना फोन बदलते हैं तो आपको कुछ और भी डिस्काउंट मिल जाएंगे.

iPhone 8, iPhone 7 Plus,  iPhone 6S, iPhone 5S iPhone 8, iPhone 7 Plus, iPhone 6S, iPhone 5S
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन्स के लिए एंड सीजन लूट सेल की शुरुआत की है. यह सेल 25 से 28 अक्टूबर तक चलेगी और इस दौरान स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी. इस ऑफर के तहत एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई सहित 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

ऑफर बताने की शुरुआत हम iPhone से करते हैं, क्योंकि लोगों की दिलचस्पी सस्ते iPhone में ज्यादा होती है. iPhone 6 के 32GB वैरिएंट की आम दिनों में 29,500 रुपये में बिकता है. सेल के दौरान आप इसे 23,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं . इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी है. यानी कोई पूराना फोन बदलते हैं तो आपको कुछ और भी डिस्काउंट मिल जाएंगे. इसके अलावा 10 फसदी एक्स्ट्र डिस्काउंट है एचडीएफसी पर, लेकिन अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक का कार्ड है तो 5 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement

iPhone 6S के 32GB वैरिएंट पर फ्लैट 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 40,000 रुपये है, लेकिन यहां 25 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके iPhone 7 Plus के 128GB वैरिएंट पर 5,201 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही iPhone SE और iPhone 7  के दूसरे मॉडल्स पर भी छूट मिल रही है.

iPhone 8 और iPhone 8 पर भी छूट मिल रही है. iPhone 8 का 64GB वैरिएंट 60,999 रुपये में मिल रहा है जबकि iPhone 8 Plus के 64GB वैरिएंट पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

iPhone के अलावा एंड्रॉय़ स्मार्टफोन्स की बात करें तो यहां Moto G5 Plus पर भी डील मिल रही है. इसका 32GB गोल्ड वैरिएंट 12,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसका दूसरा वैरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा है. इन स्मार्टफोन्स पर भी एचडीएफसी कार्ड्स ऑफर भी मिलेंगे.

Advertisement

दूसरे बजट स्मार्टफोन जैसे सैमसंग, ओपो और वीवो के हैंडसेट्स पर भी छूट दी जा रही है.  Samsung OnMax, Vivo V5s, Oppo F1S और Oppo F3 पर भी छूट मिल रही है और ये स्मार्टफोन्स 15 से 20 हजार रुपये की कैटिगरी में आते हैं.

20 हजार से ऊपर की कैटेगरी के स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. इसमें Galaxy S7, Honor 8 Pro, HTC U11 और Vivo V7 Plus पर 5 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. आपको बता दें कि छूट के बाद जो कीमत दर्ज है उसके बाद आपको एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement