Advertisement

दिवाली सेल में मोटोरोला के स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है फ्लिपकार्ट

दिवाली के मौके पर फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के स्मार्टफोन आपको कम दाम में मिल सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने इसके लिए हैपी दिवाली सेल 2015 लगाई है जिसके तहत कुछ स्मार्टफोन पर कैशबैक मिल रहे हैं तो किसी स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर लगाया गया है. यह सेल सोमवार रात 11:59 (9 नवंबर) तक चलेगी.

Mot X Play, Moto X Style Mot X Play, Moto X Style
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

दिवाली के मौके पर फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के स्मार्टफोन आपको कम दाम में मिल सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने इसके लिए हैपी दिवाली सेल 2015 लगाई है जिसके तहत कुछ स्मार्टफोन पर कैशबैक मिल रहे हैं तो किसी स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर लगाया गया है. यह सेल सोमवार रात 11:59 (9 नवंबर) तक चलेगी.

हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला के फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर लेकर आ रही है जिसमें मैक्सिमम 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अगर आप अपना पुराना मोटोरोला का स्मार्टफोन बदलकर नया लेना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छा है.

Moto E (Gen 2) फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसी का 4G वर्जन 5,999 रुपये में मिल रहा है.

Moto G (Gen 3 ) के 16GB वैरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसका 8GB वाला वैरिएंट 10,999 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा कंपनी Moto X Play , Moto X (Gen 2) और Nexus 6 को भी ऑफर के साथ बेच रही है. Nexus 6 आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि Moto X (Gen 2) आपको 14,999 रुपये में ही मिल जाएगा. इसके अलावा ऑक्टाकोर प्रोसेसर और पावरफुल बैट्री वाला Moto X Play यहां 17,499 रुपये में बेचा जा रहा है.

गौरतलब है कि अच्छे रिव्यू होने की वजह से मोटोरोला के स्मार्टफोन के भारत में ज्यादा बिक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement