Advertisement

अंबानी, बिरला और बजाज से ज्यादा है Flipkart के इन अफसरों की सैलरी!

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart अपने टॉप अफसरों को  अमेजॉन से भी ज्यादा सैलरी देता है.  यह आंकड़े और जानकारियां डेटा प्लैटफॉर्म Tofler से मिली हैं जहां रेग्यूलेटरी फाइलिंग की जाती हैं. इस डेटा के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन कर्मचारियों को कुल मिला कर 300 करोड़ रुपये बतौर सैलरी देती है.

फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स से भी ज्यादा सैलरी मिलती है. वेंचर कैपिटिलिस्ट और मशहूर इन्वेस्टर महेश मूर्ति के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन से पांच गुना से भी ज्यादा सैलरी देता देती है.

महेश मूर्ति ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें दी गई लिस्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने चीफ पीपल ऑफिसर को सालाना 35 करोड़ रुपये देता है. इस लिस्ट के साथ अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स की सैलरी भी दी गई है जिसके मुताबिक कंपनी अपने HR डायरेक्टर को 4.29 करोड़ रुपये ही देती है. हालांकि इस लिस्ट में दर्ज ज्यादातर ऑफिशियल्स अब फ्लिपकार्ट छोड़ चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की सैलरी लगभग 18 करोड़ और कुमार मंगलम बिरला की सैलरी 21 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि राजीव बजाज की सैलरी 20.5 करोड़ रुपये है.

इस लिस्ट में फ्लिपकार्ट के टॉप छह ऑफिशियल्स हैं जबकि अमेजॉन के सात. इसके मुताबिक अमेजॉन के आला अधिकारियों को मैक्सिमम 4.29 करोड़ की सालाना सैलरी मिलती है जबकि फ्लिपकार्ट के टॉप ऑफिशियल को सालाना 35.3 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. इस लिस्ट में सबसे कम सैलरी राहुल चारी की है जो पहले फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट थे और उन्हें 10.1 करोड़ रुपये मिलते थे. इसके अलावा लिस्ट में नंबर-1 पर 36 साल के चीफ पीपल ऑफिसर मेकिन महेश्वरी हैं जिन्हें 35.3 करोड़ रुपये सालाना बतौर सैलरी मिलती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़े और जानकारियां डेटा प्लैटफॉर्म Tofler से मिली हैं जहां रेग्यूलेटरी फाइलिंग की जाती हैं. इस डेटा के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन कर्मचारियों को कुल मिला कर 300 करोड़ रुपये बतौर सैलरी देती है.

Advertisement

हालांकि ऐसा संभव है कि ट्वीट में दिख रहे सैलरी के आंकड़े असल में अलग हों, क्योंकि फ्लिपकार्ट ने जनवरी में Quartz द्वारा पूछे गए सवाल के जावाब में कहा था कि इसमें कई तरह के अलाउएंस शामिल हैं. इमनें लीव ट्रैवल अलाउएंस, पीएफ कंट्रिब्यूशन और कई तरह के फंड्स शामिल हैं जो काटे जाते हैं.

इसके अलावा इस पैकेज में लिक्विडेटेड इंप्लॉइ स्टॉक ओनरशिप प्लान भी शामिल हैं. यानी ये सिर्फ सैलरी नहीं बल्कि इनमें सटॉक्स भी शामिल हैं. जबकि अमेजॉन के कर्मचारियों के सालाना पैकेज में ये सब शामिल नहीं है. मतलब ये कि अमेजॉन के कर्मचारियों को इतने पैसे मिलते हैं जबकि फ्लिपकार्ट के मुताबिक इनके आंकड़ों में सैलरी के अलावा दूसरे अलाउएंस भी हैं जो कट जाते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement