Advertisement

जोधपुर की सड़कें बनीं दरिया, तेज बहाव में स्कूटर समेत पानी में बहने से लेक्चरर की मौत

तेजी से बहते इन चालकों को राह में खड़े लोगों ने हिम्मत कर पानी से बाहर निकाला. जबकि वाहन काफी दूरी तक बहकर चले गए. पानी के इसी बहाव के दौरान एक जबर्दस्त हादसा हुआ. बांगड़ कॉलेज में व्याख्याता शहर के सुखानंद बगेची निवासी 58 वर्षीय अमरचंद राठी शनिवार शाम को जोधपुर आकर अपने स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे. रेलवे स्टेडियम के समीप नाले के तेज बहाव में उनका स्कूटर बह गया.

पानी में बहने से अमरचंद राठी की मौत पानी में बहने से अमरचंद राठी की मौत
शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:25 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली बारिश जहां एक तरफ देशवासियों के लिए राहत लाई है. वहीं देश के ऐसे भी कई हिस्से हैं जहां बारिश ने बड़ी आफत खड़ी कर दी है. राजस्थान के रेगिस्तान में इन दिनों रेत नहीं उड़ रहा बल्कि पानी का सैलाब बह रहा है. जोधपुर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें दरिया बन गई हैं. देखते ही देखते सड़क पर चल रहे स्कूटर, मोटरसाइकल और ऑटो पानी में बहने लगे. शहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी के साथ-साथ कई दोपहिया चालक नाले में बह गए.

Advertisement

 तेजी से बहते इन चालकों को राह में खड़े लोगों ने हिम्मत कर पानी से बाहर निकाला. जबकि वाहन काफी दूरी तक बहकर चले गए. पानी के इसी बहाव के दौरान एक जबर्दस्त हादसा हुआ. बांगड़ कॉलेज में व्याख्याता शहर के सुखानंद बगेची निवासी 58 वर्षीय अमरचंद राठी शनिवार शाम को जोधपुर आकर अपने स्कूटर पर सवार होकर घर जा रहे थे. रेलवे स्टेडियम के समीप नाले के तेज बहाव में उनका स्कूटर बह गया.

मौके पर खड़े लोगों ने उन्हें स्कूटर के साथ बहते देखा. तेज बहाव के कारण वे पानी में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. थोड़ी दूरी पर जाकर उनका स्कूटर एक स्थान पर अटक गया, लेकिन अमरचद का देर रात तक कोई पता नहीं चल पाया. सुबह उनकी तलाश शुरू हुई तो नाले में उनकी लाश मिली. सूचना मिलने पर महापौर सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और अमरचंद की खोज की लेकिन जीवित नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement