Advertisement

वजन नियंत्रित रखने के लिए डाइट को करें कंट्रोल

अगर आप वजन कम करने के सारे तरीके आजमा के थक चुके हैं तो सबसे पहले अपने खानपान में बदलाव लाएं. घर का बना संतुलित भोजन आपको स्लिम ट्रिम रखने में मदद कर सकता है.

घर का बना बना खाना रखेगा आपको स्लिम ट्रिम घर का बना बना खाना रखेगा आपको स्लिम ट्रिम
वन्‍दना यादव/IANS
  • न्‍यूयॉर्क,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

क्या आप ऐसे व्यक्तियों से मिले हैं, जो कभी भी अपने वजन की चिंता नहीं करते और न ही उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं? दरअसल, ऐसे लोग अपने भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देते हैं, मात्रा पर नहीं. इसलिए वे स्लिम-ट्रिम भी रहते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है.

भोजन की मात्रा का रखें ध्‍यान
फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टेंपेयर में किए गए इस अध्ययन की मुख्य लेखक अन्ना-लीना व्यूरिनेन ने बताया कि यह निष्कर्ष काफी उत्साहजनक हैं, क्योंकि आहार पर प्रतिबंध लगाने और पसंदीदा खाद्य पदार्थों से परहेज करने से बेहतर है कि मात्रा से ज्यादा भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए.

Advertisement

सर्वे के बाद आए परिणाम सामने
अध्ययन का यह परिणाम ग्लोबल हेल्दी वेट रजिस्ट्री के सर्वेक्षण पर आधारित हैं. इस सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों से एक शब्दावली के माध्यम से आहार, व्यायाम और नियमित दिनचर्या संबंधित सवाल पूछे गए थे.

घर का बना खाना होता है पोषण से भरपूर
अध्ययन से सामने आया कि घर में बना हुआ उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और अपने मन की आवाज सुनने वाले प्रतिभागी ज्यादा चुस्त-दुरुस्त और छरहरी काया वाले रहे. यह शोध अमेरिका में 'द ओबेसिटी सोसायटी इन लॉस एंजेलिस' की सालाना बैठक में प्रस्तुत किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement