Advertisement

मोदी के घर में अखि‍लेश की सेंध

यूपी में चुनावी मौसम के बीच अखि‍लेश का बजट, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाट निर्माण से लेकर मेट्रो तक फंड की बारिश, स्वच्छता अभि‍यान से लेकर केंद्र से संबंधि‍त दूसरी योजनाओं में भी जमकर पैसा खर्च करने की घोषणा.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

यूपी में चुनावी मौसम के बीच अखि‍लेश का बजट, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाट निर्माण से लेकर मेट्रो तक फंड की बारिश, स्वच्छता अभि‍यान से लेकर केंद्र से संबंधि‍त दूसरी योजनाओं में भी जमकर पैसा खर्च करने की घोषणा.

वाराणसी तक पहुंची अखिलेश की मेट्रो
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेट्रो चलाने के साथ ही घाटों की हालत सुधारने के लिए भी पांच करोड़ की राशि दी गई है. अखिलेश यादव ने इस बजट में तकरीबन सभी को खुश करने की कोशिश की है. इस बजट में मुख्य रूप से उनका ध्यान सड़क-बिजली और पीने के पानी पर है. आइए आपको बताते हैं इस बजट की मुख्य बातें
1- वाराणसी में घाटों के लिए पांच करोड़ रुपये.
2- 50 करोड़ रुपये कानपुर और वाराणसी मेट्रो के लिए.
3- 1180 करोड़ नदियों पर पुल बनाने के लिए.
4- 250 करोड़ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सड़क बनाने के लिए.
5- 600 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन के लिए.
6- 700 करोड़ AMRUT स्कीम के लिए. 7- 335 करोड़ रुपये अर्बन पेयजल योजना के लिए.
8- 250 इलाहाबाद संगम पर एलिवेटेड रोड/ फ्लाईओवर के लिए 250 करोड़
9- 814 करोड़ रुपये लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए.
10- 3205 करोड़ सड़कों को मेंटेनेस और रिपेयरिंग के लिए. 11- 2019-20 तक 24 घंटे बिजली सप्लाई.
12- 11900 करोड़ रुपये 1,73,000 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए.
13- ‎कन्नौज में आलू बाजार के लिए 102 करोड़ रुपये.
14- बुंदेलखंड में ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए 500 करोड़
15- 14721 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी के अंडर सड़कें और पुल बनाने के लिए दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement