Advertisement

चारा घोटाला दुमका कोषागार मामले में लालू पर 15 मार्च को आएगा फैसला

मामले में 27 फरवरी को अभियोजन पक्ष ने अपना अंतिम तर्क रखा था. जबकि, 28 फरवरी को लालू समेत सभी आरोपियों की कानूनी बिंदू पर बहस हुई थी. इस मामले में सोमवार को कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. इसके बाद जज ने फैसले का दिन निर्धारित कर दिया.

लालू यादव लालू यादव
अजीत तिवारी/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

लालू यादव पर चल रहे चारा घोटाले के मामलों में से एक और मामले में बहस पूरी हो गयी है. यह मामला दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ के अवैध निकासी में दर्ज किये गए आरसी 38A/96 का है. सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने फैसले के लिए 15 मार्च की तिथि निर्धारित की है. इस मामले में लालू यादव, पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, जगदीश शर्मा सहित 31 आरोपी ट्रायल का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

5 मार्च को पूरी हुई बहस

इस मामले में 27 फरवरी को अभियोजन पक्ष ने अपना अंतिम तर्क रखा था. जबकि, 28 फरवरी को लालू समेत सभी आरोपियों की कानूनी बिंदू पर बहस हुई थी. इस मामले में सोमवार को कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. इसके बाद जज ने फैसले का दिन निर्धारित कर दिया.

फिलहाल लालू यादव रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं. यही से वो रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिरी लगा रहे हैं. सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाला के दुमका और डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में सुनवाई चल रही है.

दो मामलों में सजायाफ्ता हैं लालू प्रसाद

गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को देवघर ट्रेजरी मामले में कोर्ट ने लालू समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया था. इसके बाद 6 जनवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को 3.5 साल की कैद की सजा सुनाते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

Advertisement

जबकि, चाईबासा ट्रेजरी मामले में 24 जनवरी को लालू प्रसाद को कोर्ट ने 5 साल सजा सुनाई थी. वहीं, चाईबासा ट्रेजरी से जुड़े एक दूसरे मामले में लालू प्रसाद को 5 साल की सजा हो चुकी है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement