दुनिया जिसे ब्लैक पर्ल के नाम से जानती है, वह महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले आज ही पैदा हुए थे. आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य बता रहे हैं.
- पेले का नाम अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन के नाम पर रखा गया था. उनका असली नाम है एडिसन अरांटेस डो नासिमेंटो.
- उन्होंने अपने करियर में 1,283 गोल किए. इसमें ब्राजील के लिए 77 गोल शामिल हैं.
जिन्होंने समूचे हिन्दुस्तान को सपने देखना सिखाया...
- ब्राजील में उन्हें प्यार से पेरोला नेगरा कहा जाता है, जिसका मतलब काला मोती होता है.
- 17 बरस की उम्र में वो वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी बने थे.
जानिए कौन था, जिसने सपनों को समझा-समझाया
- वो तीन वर्ल्ड कप जीने वाली ब्राजीली टीम का हिस्सा रहे हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS