Advertisement

फुटबॉल की दुनिया के ब्‍लैक पर्ल हैं पेले

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का आज जन्‍मदिन है. जानिए इस ब्राजीलियन खिलाड़ी के बारे में कुछ खास बातें...

PELE PELE
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

दुनिया जिसे ब्‍लैक पर्ल के नाम से जानती है, वह महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले आज ही पैदा हुए थे. आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्‍प तथ्‍य बता रहे हैं.

  • पेले का नाम अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन के नाम पर रखा गया था. उनका असली नाम है एडिसन अरांटेस डो नासिमेंटो.
  • उन्‍होंने अपने करियर में 1,283 गोल किए. इसमें ब्राजील के लिए 77 गोल शामिल हैं.

जिन्होंने समूचे हिन्दुस्तान को सपने देखना सिखाया...

Advertisement
  • ब्राजील में उन्‍हें प्‍यार से पेरोला नेगरा कहा जाता है, जिसका मतलब काला मोती होता है.
  • 17 बरस की उम्र में वो वर्ल्‍ड कप जीतने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी बने थे.

जानिए कौन था, जिसने सपनों को समझा-समझाया

  • वो तीन वर्ल्‍ड कप जीने वाली ब्राजीली टीम का हिस्‍सा रहे हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement