
राजस्थान के सिरोही में नाले के एक ऊपर बना एक फुटपाथ धंस गया. इस घटना में फुटपाथ से गुजरने की कोशिश कर रहे 2 शख्स नाले में गिर गए. दरअसल फुटपाथ पर पहले किसी तरह का डैमेज नहीं था, लिहाजा एक शख्स इत्मीनान से यहां से जा रहा था. जैसे ही उसने फुटपाथ के एक हिस्से पर पैर रखा, फुटपाथ का यह हिस्सा नाले में गिर गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फुटपाथ के मलबे में एक मोटरसाइकिल भी दब गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखते देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फुटपाथ पर चल रहा है. एक अन्य व्यक्ति दूसरी ओर जाता दिख रहा है. अचानक फुटपाथ की जमीन धंस गई. एक शख्स को मलबे में फंसा देखा जा रहा है, जबकि उसके साथ एक और व्यक्ति गड्ढे में जा गिरा. आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और फंसे लोगों को बचाया.