Advertisement

कश्मीर में पहली बार ईद पर कर्फ्यू, छुट्टी के दिन भी MHA के कंट्रोल रूम में बने रहे अधि‍कारी

कश्मीर घाटी में हिंसा का दौर अभी भी शांत नहीं हुआ है. बांदीपोरा और शोपियां में जहां प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है, वहीं बांदीपोरा के अलावा श्रीनगर में भी कई जगह हिंसा हुई है.

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से की गई निगरानी ड्रोन और हेलीकॉप्टर से की गई निगरानी
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

बकरीद के मौके मंगलवार को जहां कश्मीर के हालात को लेकर एक तरफ सुरक्षा बलों को शांति बनाने के लिए पूरे निर्देश दिए गए थे, वहीं केंद्र सरकार भी कश्मीर की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए थी. गृह मंत्रालय के अधिकारी कश्मीर की स्थिति को देखते हुए बकरीद की आधिकारिक छुट्टी होने के बावजूद भी कार्यालय में मौजूद रहे.

गृह सचिव राजीव महर्षि, ज्वॉइंट सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर डिवीजन नॉर्थ ब्लॉक में स्थिति को मॉनिटर करने के लिए मौजूद रहे. बता दें कि सोमवार की शाम भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनएसए अजीत डोभाल और आईबी चीफ के बीच कश्मीर के हालात को लेकर बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश थे.

Advertisement

दो प्रदर्शनकारियों की मौत
उधर, कश्मीर घाटी में हिंसा का दौर अभी भी शांत नहीं हुआ है. बांदीपोरा और शोपियां में जहां प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है, वहीं बांदीपोरा के अलावा श्रीनगर में भी कई जगह हिंसा हुई है. कई वर्षों बाद यह पहला मौका है जब घाटी में ईद के मौके पर 10 जिलों में कर्फ्यू लगा. घाटी में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोन को भी तैनात किया गया. कुछ इलाकों में लोगों के जुटने पर ड्रोन ने सुरक्षा बलों को पहले ही चेतावनी दे दी, जिसके बाद वहां भी तैनाती कर दी गई.

हजरतबल मस्जिदों में नहीं अदा की गई नमाज
अलगाववादियों की ओर से हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षा बल बड़ी संख्या में सड़कों पर तैनात किए गए. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के उभार के बाद इस साल हालात को देखते हुए ऐसा पहला मौका था, जब ईदगाह और हजरतबल मस्जिदों में ईद की नमाज आयोजित नहीं की गई. लोगों को स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की इजाजत दी गई थी और ये कहा गया था कि परिवार वालों के साथ ईद मनाएं तो ज्यादा बेहतर होगा.

Advertisement

तनावपूर्ण स्थिति के कारण सरकार पहले ही सभी टेलीकॉम नेटवर्कों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दे चुकी है. सरकारी दूरसंचार सेवा बीएसएनएल के अलावा सभी नेटवर्कों की मोबाइल सेवा भी अगले कुछ दिन तक बंद रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement