Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऐसा क्या कहा? उनकी मां को सिद्धार्थ शुक्ला से मांगनी पड़ी माफी

बिग बॉस में देवोलीना भट्टाचार्जी की हिट लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा रहते हैं. फिर ऐसा क्या हुआ कि देवोलीना की मां ने बेटी के हवाले सिद्धार्थ से माफी मांगी है.

अपनी मां के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी मां के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 के शुरुआती हफ्ते में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अच्छे संबंध थे. लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब होने लगे. कई मौकों पर देवोलीना और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई हुई है. देवोलीना की हिट लिस्ट में सिद्धार्थ हमेशा रहते हैं. फिर ऐसा क्या हुआ कि देवोलीना की मां ने बेटी के हवाले सिद्धार्थ से माफी मांगी है.

Advertisement

दरअसल, पिछले एक एपिसोड में देवोलीना ने सिद्धार्थ को साइको कहा था. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही थी. फिर गुस्से में देवोलीना ने सिद्धार्थ को साइको कहा. सिद्धार्थ-देवोलीना की इसी लड़ाई पर एक्ट्रेस की मां अनीमा ने रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में देवोलीना की मां ने कहा- नेशनल टेलीविजन पर देवोलीना का ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है.

क्या देवोलीना को धोखा दे देंगी रश्मि?

''देवोलीना का सिद्धार्थ को साइको कहना गलत था. हमें टीवी पर ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए. मैं सिद्धार्थ शुक्ला से देवोलीना की तरफ से माफी मांगती हूं.'' देवोलीना की मां ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस हाउस में अपने दोस्तों को ध्यान से चुनना चाहिए. उनकी मां को ये भी डर है कि घर में देवोलीना की अच्छी दोस्त रश्मि देसाई गेम के चलते उन्हें धोखा ना दे दें.

Advertisement

देवोलीना की मां को बेटी के लिए प्यार की तलाश

देवोलीना की मां को उम्मीद है कि उनकी बेटी को बिग बॉस में कोई स्पेशल मिल जाए. उन्होंने कहा- देवोलीना घर में प्यार ढूंढ़ने नहीं गई हैं. लेकिन मैं ऐसा चाहती हूं. मैंने देवोलीना को कहा अगर उन्हें कोई पसंद आए तो वो आगे बढ़े. अगर लड़का अच्छा हुआ तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं देवोलीना को परमिशन दे दूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement