Advertisement

इकोस्पोर्ट का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च, जाने कितनी बदल गई ये SUV

भारत में लॉन्च हुआ फोर्ड इकोस्पोर्ट प्लैटिनम एडिशन जानें कैसा है इस SUV का नया लुक...

फोर्ड इकोस्पोर्ट प्लैटिनम एडिशन लॉन्च फोर्ड इकोस्पोर्ट प्लैटिनम एडिशन लॉन्च
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

फोर्ड इंडिया नए टेक्नोलॉजी और फीचर के साथ फोर्ड इकोस्पोर्ट प्लैटिनम एडिशन लॉन्च किया है. ये इसके ही पुराने वर्जन SUV FordEcoSport का ही अपडेटेड वर्जन है.

शार्पर टेक्नोलॉजी और एक्सटीरियर चेंजेस के साथ SUV  पेश की गई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.39 लाख और डिजल वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये है. कार में चूकिं एक्सटीरियर बदलाव किया गया है इसलिए अब ये डुअल टोन डिजाइन के साथ ब्लैक रूफ में आएगी, साथ में इसमें सामने और पीछे की तरफ बंपर में भी नया डिजाइन दिया गया है. SUV में नये एलॉय के साथ 17 इंच बड़ा टायर दिया गया है. इससे बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस मिल पाएगी.

Advertisement

Gmail के नए फिसिंग स्कैम से टेक यूजर्स भी खा जाते हैं धोखा

SUV के दो मॉडल मार्केट में उतारे गए हैं पहला 1.5L TDCi डिजल इंजन में और दूसरा 1.0L EcoBoost पेट्रोल इंजन में. नए प्लैटिनम एडिशन में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एड किया गया है जो म्यूजिक और वीडियो प्लेबैक कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है. इस सेटअप में सैटेलाइट नेविगेशन के साथ कस्टमर्स की आसानी के लिए रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है.

सस्ते में खरीदें iPhone अमेजन ने दिया ये ऑफर

SUV के नए वर्जन में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है जो ड्राइवर को ये आजादी देता है कि वो लंबे सफर के दौरान एक्सीलिरेटर को एक फीक्सड स्पीड पर रख सके. इस दौरान कार ऑटोमैटिकली उसी स्पीड पर चलती रहेगी. इसकी माइलेज 18.88km/l (पेट्रोल) की है. SUV में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement