Advertisement

52 साल के बाद भारत आई Ford Mustang GT

अमेरिका की मशहूर ऑटो कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी आइकॉनिक Ford Mustang GT लॉन्च कर दी है. जानिए वो बातें जो इसे बनाती हैं खास.

Ford Mustang GT Ford Mustang GT
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

52 साल पहले लॉन्च हुई फोर्ड की आइकॉनिक पोनी कार Mustang GT अब भारत आ गई है. अमेरिकी कार मेकर फोर्ड ने भारत में अपनी बेहतरीन पोनी कार Mustang GT लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. सबसे पहले भारत में इसे 2016 ऑटो एक्सपो से पहले पेश किया गया था. इस 6th जेनेरेशन कार में 5.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है.

Advertisement

इस कार में दिए गए हाई एंड फीचर्स इसे और भी दमदार बनाते हैं. इसमें 19 इंच मैग्नेटिक पेंट मशिन्ड एल्यूमिनियम व्हील्स के साथ लॉन्ग हुड दिया गया है. इसके अलावा इसके बीच में GT बैज के साथ ट्राइ बार और एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं.

Ford Mustang GT के भारतीय वर्जन में 5 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 395bhp का पावर देगा. इसमें 6 स्पीड सेलेक्ट शिफ्ट गियर बॉक्स है और इसके 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं. इनमें Norman, Sport +, Track और Snow/Wet मोड शामिल हैं. यानी अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसका मोड बदल कर ड्राइविंग की जा सकती है.

इसका इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक बनाया गया है जिसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वॉयस कमांड्स भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें एडेप्टिव क्रूजर कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, रियर डिफ्यूजर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और दो फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement