Advertisement

बहरीन पहुंचीं सुषमा, विदेश मंत्री शेख खालिद ने ऐसे गले लगाकर किया स्वागत, देखें Video

मनामा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग के नए परिसर का उद्घाटन किया. बता दें कि सुषमा स्वराज का यह तीसरा बहरीन दौरा है.  

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ शेख खालिद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ शेख खालिद
जावेद अख़्तर
  • मनामा, बहरीन,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर 14 जुलाई को बहरीन पहुंच गईं. यहां वह द्विपक्षीय सहयोग पर अहम वार्ता करेंगी. बहरीन की राजधानी मनामान में एयरपोर्ट पर सुषमा स्वराज के स्वागत में वहां के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन मोहम्मद बिन खलीफा स्वयं पहुंचे थे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब मनामा में एयरपोर्ट पर उतरीं तो शेख खालिद ने प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत किया. शेख खालिद ने विदेश मंत्री को गले लगाकर अपने वतन में स्वागत किया.

Advertisement

इस यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज को अपने बहरीन के समकक्ष शेख खालिद के साथ दूसरे उच्च संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता करनी है. आज सुषमा को भारतीय समुदाय को संबोधित करना है, जिसके बाद रविवार को भारतीय विदेश मंत्री का वहां के राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करने का कार्यक्रम है.

मनामा में शनिवार को विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग के नए परिसर का उद्घाटन किया. बता दें कि सुषमा स्वराज का यह तीसरा बहरीन दौरा है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement