Advertisement

वीके सिंह ने कहा- भारत पर मजबूत हुआ दुनिया का विश्वास

मंथन के तीसरे सत्र 'दुनिया में बजा डंका' में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने आजतक के गौरव सावंत को बताया कि दुनिया का भारत पर विश्वास मजबूत हुआ है. यमन में भारत ने जो किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है.

मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

मंथन के तीसरे सत्र 'दुनिया में बजा डंका' में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने आजतक के गौरव सावंत को बताया कि दुनिया का भारत पर विश्वास मजबूत हुआ है. यमन में भारत ने जो किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है. छोटे शहरों में खोले जाएंगे BPO, ताज महल होगा WiFi: रविशंकर प्रसाद

यमन में 600 से ज्यादा लोग हमारा इंतजार कर रहे थे. सना एयरपोर्ट पर गोलीबारी हो रही थी. वहां प्लेन लैंड करना मुश्किल था. हम चाहते तो वापस आ जाते. लेकिन हमने जान खतरे में डालकर वहां लैंड किया. इस तरह से उस दिन करीब 600 लोगों की जान बचाई जा सकी. 10 सालों तक सोनिया-राहुल ने चलाई झूठ-लूट की सरकार

मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने कहा कि चीन दौर में कई चीजें अच्छी हुई है. बिजनेस के लिहाज बहुत अच्छा हुआ है. दोनों देशों के बीच जो रिश्ता कायम हुआ है, उससे आने वाले समय में किसी भी समस्या को सुलझाने में आसानी रहेगी. चीन में दिखाए गए भारत के गलत नक्शे पर उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इस पर आपत्ति दर्ज कराई है. मोदी के मंत्री का एक और वादा, 'नहीं बढ़ेंगे यूरिया के दाम'

मानवीय आधार पर अफगानिस्तान को मदद
अफगानिस्तान से भारत अलग संबंध है. हमने उसकी बहुत मदद की है. वहां जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंता का विषय है. उनके राष्ट्रपति ने भी इससे निपटने के लिए इच्छा जाहिर की है. वह अपने हितों की रक्षा के लिए वह सबकुछ करेगा, जो उसके लिए सही है. वह ISI के साथ करार करे या न करे उसका विषय है. हम सचेत हैं. मानवीय आधार पर हमने वहां सड़कें और स्कूल बनवाए. भारत और बांग्लादेश के संबंध भी पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे हुए हैं.

दबंग या कमजोर नहीं होतीं विदेश नीतियां
जनरल जैसे व्यवहार पर उन्होंने कहा कि वह मीडिया से नाराज नहीं है, न ही किसी तरह की कोई दुश्मनी है. भारती वर्तमान विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि विदेश नीतियां दबंग या कमजोर नहीं होतीं. हर सरकार उसे समय के हिसाब से तय करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement