Advertisement

दिल्‍ली में विदेशी महिला के अपहरण की कोशिश, बैग लूट फरार हुआ बदमाश

साउथ ईस्ट दिल्ली के मूलचंद इलाके में एक विदेशी महिला का वैगन-आर सवार शख्स ने अपहरण करने की कोशिश की, महिला के विरोध करने पर जब वो इसमे कामयाब नहीं हो सका तो वो महिला का बैग लूटकर फरार हो गया.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मई 2014,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के मूलचंद इलाके में एक विदेशी महिला का वैगन-आर सवार शख्स ने अपहरण करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर जब वो इसमे कामयाब नहीं हो सका तो वो महिला का बैग लूटकर फरार हो गया.

महिला ने लाजपतनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. राजधानी में पहले भी विदेशी महिलाओं के साथ रेप, छेड़छाड़ जैस मामले सामने आते रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें, तो साल 2014 के शुरुआती चार महीनों में दिल्ली में प्रतिदिन दुष्कर्म के छह और छेड़छाड़ के 14 मामले दर्ज किए जाते रहे हैं. पुलिस ने हालांकि दावा किया है कि कुल मामलों में से 90 फीसदी को सुलझा लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

उल्‍लेखनीय है, दिल्ली पुलिस के एक दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है कि 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक की अवधि में दुष्कर्म के 616 और छेड़छाड़ के 1,336 मामले दर्ज हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इन आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि इसी अवधि में पिछले साल दुष्कर्म का आंकड़ा 450 था. छेड़छाड़ के आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 1,000 के आसपास था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पहले चार महीनों में दर्ज दुष्कर्म और छेड़छाड़ के 89 फीसदी मामलों को सुलझा लिया गया और आरोपियों पर न्यायसंगत कार्रवाई हुई. साल 2013 की बात करें, तो दुष्कर्म के 1,559 जबकि छेड़छाड़ के 3,347 मामले दर्ज हुए. वहीं, 2012 में दुष्कर्म का आंकड़ा 680 और छेड़छाड़ का 653 था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement