Advertisement

शीना मर्डर केसः जंगल में मिली लाश शीना की थी

रायगढ़ के जगंल में मिले लाश के अवशेष इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा के ही थे. इस बात की पुष्टि एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट ने कर दी है. यह रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है.

शीना बोरा शीना बोरा
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

रायगढ़ के जगंल में मिले लाश के अवशेष इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा के ही थे. इस बात की पुष्टि एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट ने कर दी है. यह रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है.

फोरेंसिक रिपोर्ट से पुष्टि

सीबीआई को दी गई फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस बात की तस्दीक कर दी है कि रायगढ़ के जंगल में मिले लाश के अवशेष शीना बोरा के ही थे. इस रिपोर्ट को बनाने से पहले तीन प्रकार से जंगल में मिले शरीर के अंगों का परिक्षण किया गया. तभी इस बात की पुष्टि हुई.

तीन प्रकार से हुआ परीक्षण

विशेषज्ञों ने सबसे पहले हड्डी का डीएनए परीक्षण किया. उसके बाद दूसरे चरण में खोपड़ी के अवशेषों का परीक्षण किया गया. और तीसरे चरण में मौका-ए-वारदात पर मौजूद सबूतों की जांच और परीक्षण किया गया. सभी नमूने शीना से मेल खा रहे थे.

इंद्राणी के डीएनए से मैच हुए नमूने

यही नहीं शीना बोरा के शरीर से लिया गया डीएनए का नमूना भी इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी के साथ मेल खाता है. विशेषज्ञों ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट बना ली है. जिसमें हर तरह के परीक्षण नतीजों का जिक्र है.

सीबीआई को दी रिपोर्ट

शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई टीम को एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी गई है. शीना के शरीर से लिए गए नमूनों पर आधारित यह रिपोर्ट केस को मजबूत बनाने का काम करेगी. सीबीआई खामोशी के साथ मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement