Advertisement

अहमदाबाद: 10 दिनों के ऑपरेशन के बाद पिंजड़े में कैद हुआ आदमखोर शेर

अहमदाबाद के वेरावल इलाके में पिछले एक महीने से गांवों में दहशत फैला रखे आदखोर शेर आखिरकार पिंजड़े में कैद हो गया. शेर के हमले से अब तक तीन लोग घायल हो चुके हैं. कई मवेशी भी उसका शिकार हो चुके हैं. आदमखोर शेर को सासन गीर के एनिमल केयर सेंटर भेजा गया है.

पिंजड़े में कैद आदमखोर शेर पिंजड़े में कैद आदमखोर शेर
अंजलि कर्मकार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

अहमदाबाद के वेरावल इलाके में पिछले एक महीने से गांवों में दहशत फैला रखे आदखोर शेर आखिरकार पिंजड़े में कैद हो गया. शेर के हमले से अब तक तीन लोग घायल हो चुके हैं. कई मवेशी भी उसका शिकार हो चुके हैं. आदमखोर शेर को सासन गीर के एनिमल केयर सेंटर भेजा गया है.

खेतों में छिपा रहता था शेर
वन विभाग के अधिकारी डीएम डोडिया ने बताया कि वेरावल में दुदाणा, कडवासण, गोहीलखान, वडनगर, मीतीयाज समेत कई गांव लोग पिछले एक महीने से आदमखोर शेर के आतंक में जी रहे थे. दरअसल, ये शेर यहां के खेतों में छिपा रहता था. जब भी उस ओर इंसान या जानवर की आहट होती, तो शेर उसपर हमला कर देता था.

Advertisement

10 दिनों तक चला ऑपरेशन
गांववालों ने वन विभाग को शेर के वेरावल के एक गांव में होने की सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने 10 किमी के इलाके में रिंग पिंजड़े लगाए. यही नहीं, रिंग पिंजरे के अदंर भी 8 अलग-अलग पिंजड़े लगाए गए, ताकि शेर को पकड़ा जा सके. इसके बाद भी जब शेर नहीं पकड़ा गया, तो एक मवेशी को पिंजड़े के अंदर रखा गया, ताकि शेर इसका शिकार करने आए और पिंजड़े में बंद हो जाए. इस पूरे ऑपरेशन में वन विभाग को 10 दिनों का वक्त लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement