Advertisement

कनाडा की नागरिकता, खुद को बताया कर्नल, जासूसी के शक में गिरफ्तार

जांच एजेंसियां और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी अधिकारी ने किन दस्तावेजों को लीक किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

  • चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ युवक, खुद को बताया सेना में कर्नल
  • आरोपी युवक पर विदेशी जांच एजेंसियों के लिए जासूसी करने का शक

भारतीय सेना ने एक युवक को हिरासत में लिया है जो खुद को कर्नल बता रहा है. इस युवक पर विदेशी जांच एजेंसियों के लिए जासूसी करने का शक है. आरोपी युवक से दिल्ली कैंट थाने में आईबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. सूत्रों का दावा है कि वह बीते कई सालों से कनाडा में रह रहा था.

Advertisement

हालांकि, आरोपी युवक खुद को कर्नल बता कर दिल्ली कैंट इलाके के आर्मी कैंपस में घुसा था. आरोपी ने आर्मी कैंपस में बने मानिक शॉ लाइब्रेरी में घुसकर वहां से 8 मैगजीन चुराने की कोशिश की जिसके बाद आर्मी के अफसरों ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जासूसी के शक में पकड़े गए युवक का नाम मुकेश अरोड़ा है.

सेना की जासूसी का शक

अफसरों को अरोड़ा पर सेना की जासूसी का भी शक था लिहाजा युवक को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. जहां आईबी और स्पेशल सेल के अफसर आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए अधिकारी पर पिछले कुछ समय से नजर रखी जा रही थी.

जासूसी के एंगल पर जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी अधिकारी ने किन दस्तावेजों को लीक किया है?

Advertisement

कनाडा की नागरिकता

फिलहाल युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकेश अरोड़ा के पास कनाडा की नागरिकता है. अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वो दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहता है. जानकारी के मुताबिक, मुकेश अरोड़ा को सेना से निकाला गया था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement