Advertisement

बेंगलुरु: पूर्व बीजेपी विधायक को मनाने पहुंची पत्नी, पति ने सरेआम की पिटाई

आरोप है कि विधायक का किसी दूसरी महिला से संबंध है, जिसके कारण पति पत्नी के रिश्तों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. करीब छह महीने से कुमारस्वामी और सविता एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

फोन पर बात करती पूर्व विधायक की पत्नी सविता फोन पर बात करती पूर्व विधायक की पत्नी सविता
स्‍वपनल सोनल/रोहिणी स्‍वामी
  • बेंगलुरु,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बेंगलुरु विधानसभा के निकट लेजिसलेटर्स होम में गुरुवार को उस वक्त खूब हंगामा हुआ, जब पूर्व बीजेपी विधायक एमपी कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी सविता की सरेआम पिटाई शुरू कर दी. सविता सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर हैं और वह अपने पति को घर ले जाने के लिए भवन पहुंची थीं. बताया जाता है कि कुमारस्वामी छह महीने से अपने घर नहीं गए हैं.

Advertisement

आरोप है कि विधायक का किसी दूसरी महिला से संबंध है, जिसके कारण पति पत्नी के रिश्तों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. करीब छह महीने से कुमारस्वामी और सविता एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. ऐसे में सविता अपने पति से कारण पूछने और अपने साथ घर ले जाने आई थीं. पूर्व विधायक के कथि‍त संबंधों को लेकर एक ऑडियो टेप भी लीक हुआ था. लेजिसलेटर्स होम सरकारी आवास है, जहां विधायकों को ठहरने की सुविधा दी जाती है.

थाने में पुलिस के सामने भी की मारपीट
गुरुवार को सविता अपनी मां, चाची और बहन के साथ लेजिसलेटर्स होम पहुंचीं. जैसे ही वह अपने पति से मिलीं, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद देखते ही देखते कुमरस्वामी ने पहले तो गाली-गलौज शुरू की और फिर पत्नी को सबसे सामने मारने लगे. मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को खबर की, जिसके बाद विधानसभा थाने से पुलिस वहां पहुंची.

Advertisement

रात को पत्नी को नहीं दिया घर में घुसने
बाद में दोनों पति-पत्नी पुलिस थाने साथ गए. वहां भी दोनों में झगड़ा हुआ और पूर्व विधायक ने पत्नी की पिटाई की. हालांकि थाने से बाहर आने के बाद सविता ने कहा कि वह चाहती हैं कि परिवार एकजुट रहे. इसके बाद देर रात करीब 10 बजे सविता पति के एचएस लेआउट आवास पर पहुंची तो कुमारस्वामी ने उन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए धक्का दिया. यहां भी पति-पत्नी में खूब झगड़ा हुआ, जिसके बाद सविता एचएस लेआउट थाने पहुंच गईं. यहां भी पूर्व विधायक के खि‍लाफ श‍िकायत दर्ज करवाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement