Advertisement

सलमान के बरी होने पर CBI के पूर्व निदेशक ने कहा- ये पैसे वालों का देश है

सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिन्दर सिंह ने कहा कि यह देश पैसे और पावर वालों का है. यहां उसी को ज्यादा सम्मान मिलता है, जिसके पास पैसा ज्यादा होता है. समय पर वे लोग इसे भुनाते भी हैं. शीना मर्डर केस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

हिट एंड रन मामले में सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत हिट एंड रन मामले में सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

'हिट एंड रन' मामले में सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी आरोपों से बरी कर दिया. न्यायमूर्ति ए.आर. जोशी ने कहा कि फिल्म अभिनेता को 13 साल पुराने इस मामले में पेश किए गए सबूतों के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

कोर्ट के इस फैसले पर सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिन्दर सिंह ने कहा कि यह देश पैसे और पावर वालों का है. यहां उसी को ज्यादा सम्मान मिलता है, जिसके पास पैसा ज्यादा होता है. समय पर वे लोग इसे भुनाते भी हैं. शीना मर्डर केस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यहां सलमान खान में नहीं है, सरकार में दोष है. अनेकों ऐसे सांसद और विधायक है, जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड है. यही लोग देश की व्यवस्था चलाते हैं. कानून बनाते हैं. ऐसे में कानून में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. यह सब ऐसे ही चलता रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement