Advertisement

किसी के माथे पर नहीं लिखा कि वह जासूस है: पूर्व RAW प्रमुख

पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को ही फांसी की सजा सुनाई थी. दुल्लत ने कहा कि ऐसे किसी को सजा नहीं सुनाई जाती जिस तरह पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव के खिलाफ कार्रवाई की है.

पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुल्लत पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुल्लत
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय नागरिक और पूर्व नेवी अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई जाने के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उमड़ पड़ा है. भारत की संसद से लेकर सड़क तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. मामले पर बात करते हुए भारत के पूर्व रॉ प्रमुख एस दुल्लत ने कहा किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वह जासूस है.

Advertisement

पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है
सजा सुनाए जाने के मामले पर पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को ही फांसी की सजा सुनाई थी. दुल्लत ने कहा कि ऐसे किसी को सजा नहीं सुनाई जाती जिस तरह पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव के खिलाफ कार्रवाई की है.

भारत-पाक रिश्ते पर पड़ेगा असर
कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर पड़ने वाले असर पर बात करते हुए पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से ही कड़वे हैं, ऐसे में इस सजा के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं.

भारत की ओर से कड़ा विरोध
कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के राजदूत को बुलाकर कड़ा विरोध जताया. वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान देकर कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर हर मुमकिन कोशिश करने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement