Advertisement

भारत का रुपया बांग्लादेश के टके के बराबर का भी नहीं रह गया: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गलत फैसलों की वजह से अर्थव्यवस्था डूब गई है. जबसे नोटबंदी हुई है और जीएसटी लागू हुआ है तब से देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है.

अखिलेश यादव (Getty Images) अखिलेश यादव (Getty Images)
aajtak.in
  • पीलीभीत,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

  • 'नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था डूब गई'
  • भारत का रुपया बांग्लादेश के टके से भी नीचे चला गया

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गलत फैसलों की वजह से अर्थव्यवस्था डूब गई है. जबसे नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया गया है तब से देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है.

Advertisement

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार डॉलर को नीचे करना चाहती है लेकिन इनका रुपया बांग्लादेश के टके से भी नीचे है. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ठप हो गई है, कार और कपड़ों का कारोबार नीचे जा रहा है. एक्सपोर्ट कम हो गया और इंपोर्ट बढ़ता जा रहा है. रियल एस्टेट भी डाउन हो गया.

उन्होंने पीलीभीत में पत्रकारों से बात करते हुए नए यातायात नियमों पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि यातायात के नए नियमों से साइकिल वालों को कोई दिक्कत नहीं, बल्कि जिनके चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल और कार हैं उनको दिक्कत है.

साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में चालान की रकम कम है और यूपी में ज्यादा है. सरकार कम से कम गुजरात से तो यहां कम करे. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर एजेंसियों की कार्रवाई और आरोपों पर भी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि रामपुर में बदले का काम किया जा रहा है. प्रशासन सरकार के इशारे पर बदले की भावना से काम कर रहा है. आजम खान का जुल्म बस इतना है कि लोगों के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी तैयार की, इसलिए उनको यह सजा मिली. यही कारण है कि उन पर अब तक 80 मुकदमे हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आजम पर लगाए गए बकरी और भैंस वाले केस भी फर्जी हैं.

सपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार केवल 20 करोड़ लोगों के लिए ही काम कर रही है. ट्रिपल तलाक आ गया, 370 को खत्म कर दिया. इससे लगता है कि अभी तक सरकार ने सिर्फ 20 करोड़ लोगों के लिए ही काम किया है. बचे 110 करोड़ लोगों पर ध्यान ही नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नौजवानों को मोबाइल दे दिया, फेसबुक चलाइए, वॉट्सऐप चलाइए और नौकरी के बारे में मत सोचिए. हम लोगों को बीजेपी से मुकाबला करना है, उनके पास राष्ट्रवाद का मुद्दा है, उनके पास हिंदुत्व का मुद्दा है और मुझे तो हिन्दू मानते नहीं. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सत्ता मिलते ही बिजली सस्ती कर देंगे. सत्ता मिल गई और बिजली महंगी हो गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी कमजोर हो गई है कि पाकिस्तान ने हमारे राष्ट्रपति के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया. अमेरिका भारत और पाकिस्तान को लड़ाकू विमान बेच रहा है, लड़ेंगे ये दोनों और फायदा अमेरिका का होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement