Advertisement

कर्नाटकः पूर्व CM येदियुरप्पा के MLA बेटे की गाड़ी ने युवक को कुचला, हुई मौत

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी.एस. येदियुरप्‍पा के विधायक बेटे बी.वाई. राघवेंद्र की SUV गाड़ी से कुचलकर एक शख्‍स की मौत हो गई. हादसे के वक्त राघवेंद्र गाड़ी में बैठे हुए थे.

MLA राघवेंद्र पुलिस के आने तक वहां मौजूद रहे MLA राघवेंद्र पुलिस के आने तक वहां मौजूद रहे
राहुल सिंह
  • मादापुरा,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी.एस. येदियुरप्‍पा के विधायक बेटे बी.वाई. राघवेंद्र की SUV गाड़ी से कुचलकर एक शख्‍स की मौत हो गई. हादसे के वक्त राघवेंद्र गाड़ी में बैठे हुए थे. पुलिस ने इस केस में FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.

हादसा कर्नाटक के होनलिन तालुक स्थित मादापुरा में हुआ. मृतक युवक की पहचान सुरेश (24) के रूप में की गई, जो मादापुरा का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, राघवेंद्र अपनी SUV कार से शिकारीपुरा की ओर जा रहे थे. गाड़ी काफी तेज गति में थी.

Advertisement

इसी दौरान सुरेश ऑटो से उतरा ही था कि वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के वहां पहुंचने तक विधायक राघवेंद्र मौके पर ही मौजूद रहे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

विधायक राघवेंद्र ने फोन पर बात करते हुए अपने किसी परिचित को बताया कि ऑटो से उतरकर युवक अचानक उनकी गाड़ी के आगे कूद गया. गाड़ी काफी स्पीड में थी, इसी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और युवक की मौत हो गई. इस मामले में न्यामती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement