Advertisement

सोन चिड़िया को लेकर विवाद, पूर्व दस्युयों ने कहा- हमें दिखाओ फिल्म

कानूनी पचड़े में फंसी सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया.  पूर्व डकैत मलखान सिंह और मान सिंह के पोते ने फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

 सोनचिड़िया का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम) सोनचिड़िया का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

1 मार्च को रिलीज हो रही सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया को लेकर एक विवाद खड़ा हो रहा है. चंबल में सक्रिय रहे पूर्व डकैत मलखान सिंह और मान सिंह के पोते ने मल्टीस्टारर फिल्म के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मलखान सिंह का आरोप है कि मूवी में उनके रोल को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है और फिल्म के जरिए चंबल को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलखान सिंह ने एमपी हार्टकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका दाखिल कर फिल्म को चुनौती दी है. जिसके अनुसार फिल्म की कहानी मलखान सिंह पर आधारित है, लेकिन फिल्म में किरदार "मान सिंह" का बताया गया है. उनके वकील ने कोर्ट में याचिका पेश करते हुए कहा, मलखान सिंह पर 1985 में राइटर कल्याण मुखर्जी और ब्रजराज सिंह ने किताब लिखी थी, जिसका नाम था- ''मलखान: द स्टोरी ऑफ ए बैंडिट किंग''.

सोनचिड़िया की कहानी इसी किताब पर आधारित है. लेकिन फिल्म में करेक्टर का नाम मानसिंह दिया गया है. जबकि मान सिंह की मौत 1955 में हो गई थी.फिल्म में मान सिंह का किरदार मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं.  

दूसरी तरफ मानसिंह के पोते जंडेल सिंह ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनका कहना है कि मेकर्स ने मूवी में मानसिंह के नाम का इस्तेमाल किया है. लेकिन हमसे इस संदर्भ में मंजूरी नहीं ली गई. दोनों याचिकाओं में फिल्म को रिलीज से पहले उसे दिखाए जाने की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि कभी डाकू रहे मलखान सिंह ने 1982 में एमपी के तत्कालीन सीएम अर्जुन सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया था. भूमि और सुशांत की फिल्म में मनोज बाजपेयी, वकील सिंह,  आशुतोष राणा, रणवीर शौरी अहम रोल में हैं. मूवी का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. चंबल के डाकुओं की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement