Advertisement

FBI के पूर्व निदेशक का बड़ा हमला- ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए नैतिक रूप से अयोग्य

एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए नैतिक रूप से अयोग्य हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल)
अमित कुमार दुबे
  • वॉशिंगटन,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए नैतिक रूप से अयोग्य हैं.  

एबीसी के मुताबिक कोमी ने ट्रंप के लिए कहा, 'मैं उनके मानसिक रूप से अक्षम या मनोभ्रम के शुरुआती चरण में होने को लेकर कही जा रही बातें नहीं मानता.'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं. मुझे लगता है कि वह नैतिक रूप से इस पद के लिये अयोग्य हैं.'

Advertisement

कोमी ने कहा कि हमारे राष्ट्रपति को उन मूल्यों के प्रति सम्मान दिखाना और उनका अनुपालन करना चाहिए जो हमारे इस देश के मूल में हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण सच है. राष्ट्रपति ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं.

डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और 2016 के राष्ट्रपति चुनावों को अपने पक्ष के करने के लिए ट्रंप के चुनाव अभियान के कथित रूसी गठजोड़ को लेकर जांच में एफबीआई के व्यवहार को लेकर ट्रंप ने मई 2017 में कोमी को पद से हटा दिया था.

चुनावों से ठीक 11 दिन पहले कोमी ने घोषणा की थी कि हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल सर्वर के संभावित दुरुपयोग के मामले की जांच एफबीआई फिर से करेगी. हिलेरी का कहना था कि यह कदम ट्रंप के हाथों उनकी हार की वजह बना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement