Advertisement

महबूबा-उमर के बाद कश्मीर में अब शाह फैसल पर एक्शन, लगा PSA

पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट जम्मू कश्मीर का एक विशेष कानून है.  इसे 1978 में फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने लागू किया था. ये कानून किसी भी शख्स को एहतियान हिरासत में लेने से जुड़ा है. इस कानून के प्रावधानों के मुताबिक राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना केस चलाए उसे दो साल तक जेल में रख सकती है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व IAS शाह फैसल (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के पूर्व IAS शाह फैसल (फाइल फोटो)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • शाह फैसल पर कश्मीर में एक्शन
  • जम्मू कश्मीर प्रशासन ने लगाया PSA
  • 14 अगस्त को गिरफ्तार किए गए हैं फैसल

पूर्व आईएएस शाह फैसल पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (PSA) लगाया गया है. शाह फैसल पर प्रशासन ने PSA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले शाह फैसल जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शाह फैसल को पिछले साल 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें कस्टडी में लेकर एमएलए हॉस्टल में रखा गया था. अभी ये तय नहीं है कि शाह फैसल को उनके घर में शिफ्ट किया जाएगा अथवा एमएलए हॉस्टल में ही रखा जाएगा.

अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर भी लगा है PSA

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद प्रशासन ने हाल ही में राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला. पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, अली मोहम्मद सागर, सरताज मदनी, हिलाल लोन और नईम अख्तर पर भी पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- आसान नहीं थी सचिन पायलट की प्रेम डगर, फारूक की बेटी से यूं हुई शादी

Advertisement

क्या है PSA

पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट जम्मू कश्मीर का एक विशेष कानून है.  इसे 1978 में फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने लागू किया था. ये कानून किसी भी शख्स को एहतियान हिरासत में लेने से जुड़ा है. इस कानून के प्रावधानों के मुताबिक राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना केस चलाए उसे दो साल तक जेल में रख सकती है.

पढ़ें- उमर की हिरासत का आधार क्या? बहन की याचिका पर SC का सरकार को नोटिस

कहा जा सकता है कि ये कानून देश के दूसरे हिस्सों में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून  (NSA) जैसा है, लेकिन देश में NSA लागू होने से दो साल पहले ही जम्मू कश्मीर में PSA लागू हो चुका था.

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उमर अब्दुल्ला और फारुक अब्दुल्ला को हिरासत में लिए जाने पर सारा अब्दुल्ला की याचिका पर सुनवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन से जवाब मांगा है. सारा अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला की बहन है. सारा ने कहा कि सभी कश्मीरियों के वही अधिकार होने चाहिए, जो देश के दूसरे नागरिकों को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement