Advertisement

खुफिया एजेंसी ISI का ये खूंखार चीफ था भारत का सबसे बड़ा दुश्मन

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल की मौत हो गई. वह 1987 से 1989 तक ISI का चीफ रहा. 1965 में वह भारत-पाक जंग के दौरान टैंक कमांडर था. उसे पाकिस्तान के सबसे खूंखार खुफिया अफसर के रूप में जाना जाता है, जो भारत का सबसे बड़ा दुश्मन था.

फाइल फोटो: खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ हामिद गुल (लाल घेरे में) फाइल फोटो: खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ हामिद गुल (लाल घेरे में)
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल की मौत हो गई. वह 1987 से 1989 तक ISI का चीफ रहा. 1965 में वह भारत-पाक जंग के दौरान टैंक कमांडर था. उसे पाकिस्तान के सबसे खूंखार खुफिया अफसर के रूप में जाना जाता है, जो भारत का सबसे बड़ा दुश्मन था.

जानिए, हामिद गुल के बारे में 10 खास बातें...

1- हामिद गुल ने 1965 की जंग में टैंक कमांडर की भूमिका अदा की थी.
2- हामिद गुल को फादर ऑफ तालिबान भी कहा जाता था. उसने अफगानिस्तान में तालिबान को खड़ा किया था.
3- वह 1987 से 1989 तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ था.
4- उसने आतंकी अब्दुल करीम टुंडा और हाफिज सईद से भी मिलकर भारत में आतंक की साजिश रची थी.
5- उसने अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईएस के साथ भी काम किया था.
6- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के समय पर पाकिस्तानी मीडिया का सबसे पसंदीदा एक्सपर्ट था.
7- मौत से चंद दिनों पहले ही उसने दिल्ली-मुंबई को हिरोशिमा-नागासाकी बनाने की धमकी दी थी.
8- वह नवाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो, जरदारी भुट्टो और इमरान खान का बेहद खास था.
9- हामिद गुल का जन्म 20 नवंबर, 1936 को हुआ था.
10- वह 1954 में पाकिस्तानी सेना से जुड़ा और 1978 में ब्रिगेडियर बना था. 1992 में रिटायर हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement