Advertisement

शाहरुख की तरह उमर अब्दुल्ला भी न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके गए, बोले- हर बार होता है ऐसा

एक ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि होल्डिंग एरिया में मैंने दो घंटे बिताए और ऐसा हमेशा होता है. उमर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी बजाए मैं घर में ही रहता. दो घंटे पूरी तरह से बेकार गए.

उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की न्यूयॉर्क में सेकंडरी आव्रजन जांच की गई है. अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में उतरने पर एक और सेकंडरी इमीग्रेशन जांच की गई. तीसरी यात्रा में ये तीसरी बार हुआ है. अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच’ की.

एक ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि होल्डिंग एरिया में मैंने दो घंटे बिताए और ऐसा हमेशा होता है. उमर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी बजाए मैं घर में ही रहता. दो घंटे पूरी तरह से बेकार गए. उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच अब थकाने वाली होती जा रही है. उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच की गई.

Advertisement

इससे पहले अगस्त के महीने में अभिनेता शाहरुख खान को भी अमेरिका के लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. पिछले सात साल में यह तीसरी बार था, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका. शाहरुख ने भी ट्वीट कर इस पर नाराजगी जाहिर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement