Advertisement

सरेआम मुंबई की सड़क पर झगड़ा करते नजर आए उपेन पटेल और करि‍श्मा तन्ना

मुंबई की सड़कों पर एक दूसरे पर सरेआम चि‍ल्लाते नजर आए बिग बॉस कंटेस्टेंट उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना.

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

हाल ही में रितेश देशमुख की फिलम 'बैंजो' की स्क्रीनिंग पर एक्स लवर्स उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना को एक साथ देखकर यह लगा कि दोनों में एक बार फिर ब्रेकअप के बाद सुलह हो गई है. लेकिन ये अंदेशा गलत था क्योंकि इसी मौके पर उपेन पटेल और करिश्मा के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप वाकई चौंक जाएंगे.

Advertisement

दरअसल इस मौके पर उपेन अचानक फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए और फोन पर किसी पर चिल्लाने लगे. वहां मौजूद एक सूत्र ने इस पूरे वाकये के बारे में फिल्मफेयर वेबसाइट को जानकारी देते हुए कहा कि उपेन अचानक फोन पर किसी पर चिल्लाने लगे और ऐसा करते हुए वह सड़क पर आ गए और जब वहां मौजूद करिश्मा तन्ना ने उन्हें कार में बैठकर बात करने को कहा तो वह करिश्मा पर भी चिल्लाए और दोनों में जमकर बहसबाजी हुई, दोनों चिल्लाने के साथ-साथ रोते भी नजर आए. इसी बीच उपेन के एक दोस्त ने उन्हें कार में बैठने के लिए बहुत मनाने की कोशि‍श की लेकिन उपेन नहीं माने और सरेआम सड़क पर करीब 10 मिनट तक चिल्लाते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement