Advertisement

UP: पूर्व CM, केंद्रीय मंत्री बन अफसरों से करवाता था अवैध काम, BJP नेता गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि अफजाल चौधरी को लोनी स्थित उनके निवास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से पुलिस ने 5 फर्जी सिम भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने अफजाल चौधरी के साथ उनके एक साथी कृष्ण कुमार को भी गिरफ़्तार किया है.

अफजाल चौधरी अफजाल चौधरी
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गाजियाबाद,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफजाल चौधरी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अफजाल चौधरी पर बड़े-बड़े मंत्रियों का रौब दिखाकर अधिकारियों पर अवैध काम करने का दबाव बनाने और धमकाने का आरोप है. अफजाल चौधरी पर इसी तरह रौब दिखाकर अफसरों से पैसे वसूली करने का भी आरोप है.

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि अफजाल चौधरी को लोनी स्थित उनके निवास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से पुलिस ने 5 फर्जी सिम भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने अफजाल चौधरी के साथ उनके एक साथी कृष्ण कुमार को भी गिरफ़्तार किया है.

Advertisement

CM योगी ने किया बर्खास्त

गाजियाबाद के BJP नेता अफजाल को योगी सरकार ने बीते 5 फरवरी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया था. लेकिन लगातार शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफ़जाल चौधरी को उसके पद से हटा दिया. पद से हटाए जाने के तीसरे ही दिन अफजाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

अल्पसंख्यक आयोग के डायरेक्टर शेषमणि पांडेय ने गुरुवार को अफजाल चौधरी को पद से हटाए जाने का आदेश जारी किया था. अपने आदेश में उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी के साथ ही अफजाल चौधरी की सभी सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं.

इस तरह करता था धोखाधड़ी

अफजाल चौधरी पर आरोप है कि वह अफसरों को फोन कर खुद को कभी BJP का बड़ा नेता तो कभी किसी राज्य का मुख्यमंत्री बताकर उन पर गैर कानूनी काम करने का दवाब बनाता था.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक अफजाल ने एकबार खुद को गुजरात का पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला बताकर ग़ाज़ियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी पर एक ज़मीन विवाद को किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में करने की सिफ़ारिश की थी. इसी तरह अफजाल ने खुद को अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में मंत्री यशवंत सिन्हा बताकर ग़ाज़ियाबाद के एसएसपी को फ़ोन किया और गैर कानूनी काम करने का दबाव डाला.

ट्रू कॉलर पर फर्जी नाम से रजिस्टर

शीर्ष अधिकारियों को रौब में लाने के लिए अफजाल चौधरी ने बाकायदा अपराधियों जैसी साजिश रची थी. उसने कई फर्जी सिम इश्यू करवाए और मोबाइल एप ट्रू कॉलर पर उन सिम नंबर्स को बड़े-बड़े नेताओं के नाम से सेव कर लिया.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम से भी अफजाल ने फर्जी सिम सेव कर रखे थे. इसी के चलते जब अधिकारियों पर इन नंबर्स से फोन आता तो वे दबाव में आ जाते.

उप-मुख्यमंत्री तक को फोन कर बनाया दबाव

अफजाल चौधरी का हौसला इतना बढ़ चुका था कि उसने एकबार योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तक को फोन कर अधिकारियों की काम न करने की शिकायत तक कर डाली.

Advertisement

इसके बाद उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जब गाजियाबाद के SSP से पूछा कि वह यशवंत सिन्हा की बात क्यों नहीं सुन रहा तो SSP ने फोन करने वाले व्यक्ति के फर्जी होने का शक जताया.

गाजियाबाद के अधिकारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने छानबीन और पूरी हकीकत सामने आ गई. अफजाल चौधरी की हकीकत जब लखनऊ पहुंची तो फौरन अफजाल चौधरी को आयोग के सदस्य पद से बर्खास्त कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement