Advertisement

अयोध्या में भूमिपूजन से पहले ट्विटर पर भगवाधारी हुए एमपी के पूर्व CM कमलनाथ

अयोध्या में बुधवार को राममंदिर के लिए भूमिपूजन से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउट पर नई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में वो भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है.

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/OfficeOfKNath) एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/OfficeOfKNath)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

  • भूमिपूजन से पहले हनुमान चालीसा पाठ
  • राम मंदिर निर्माण का कमलनाथ ने किया स्वागत

अयोध्या में बुधवार को राममंदिर के लिए भूमिपूजन से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउट पर नई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में वो भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है.

Advertisement

बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए आज हनुमान चालीसा पाढ़ कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे "हनुमान चालीसा" का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. "राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की" पूर्व सीएम कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की इंटे भेजने का फैसला किया है.

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं. कांग्रेस नेता पार्टी की लीक से थोड़ा हटकर कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है.

Advertisement

पढ़ें- रामभक्त बने दिग्विजय और कमलनाथ, भूमिपूजन में नहीं कांग्रेस साथ

इसके बाद कमलनाथ ने 4 अगस्त यानी की मंगलवार को हनुमान चालीसा पाढ़ करने की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement