Advertisement

नए लुक में शहाबुद्दीन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल, प्रशासन में हड़कंप

बिहार में सिवान का आतंक के नाम से मशहूर, पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन भले ही इस वक्त सिवान जेल के अंदर बंद हो, मगर जेल के अंदर भी किस तरीके से उसकी तूती बोलती है इसकी एक तस्वीर सामने आई है. पिछले दो दिनों से नए लुक में उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

बिहार में सिवान का आतंक के नाम से मशहूर, पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन भले ही इस वक्त सिवान जेल के अंदर बंद हो, मगर जेल के अंदर भी किस तरीके से उसकी तूती बोलती है इसकी एक तस्वीर सामने आई है. पिछले दो दिनों से नए लुक में उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

Advertisement

दरअसल पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जिसमें वह एक बिल्कुल नए अंदाज में और नए लुक में नजर आ रहा है. घने बाल और घनी मूछे रखने वाला शाहबुद्दीन इन तस्वीरों में एक ओर जहां सिर मुंडवाया नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर उसकी मूंछ पहले से कम घनी नजर आ रही हैं.

लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर जेल के अंदर बंद शहाबुद्दीन के पास मोबाइल फोन कहां से आया जिससे ना केवल उसने तस्वीरें खिचवाई बल्कि सेल्फी भी ली. चौंकाने वाली बात यह है कि शाहबुद्दीन ने जो तस्वीरें खिंचवाई उन्हें जेल के अंदर से आखिर सोशल मीडिया पर अपलोड कैसे किया गया? जेल प्रशासन की मानें तो शहाबुद्दीन के करीबी अदनान खान ने इन तस्वीरों को जेल के बाहर से facebook और whatsapp पर शेयर कर दिया.

Advertisement

नए लुक में शहाबुद्दीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिवान के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शनिवार की सुबह आला अधिकारियों ने जेल के अंदर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, 4 चार्जर और दो सिम कार्ड बरामद किए. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शाहबुद्दीन की कोठरी में भी छापेमारी की.

सिवान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार कार्तिकेय ने बताया कि जेल में बरामद चीजों को लेकर मुफस्सिल थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. जहां तक शाहबुद्दीन की तस्वीरें वायरल होने का सवाल है, इसको लेकर जांच चल रही है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

शहाबुद्दीन को पिछले साल सितंबर के महीने में पटना हाईकोर्ट से गवाह राजीव रोशन हत्याकांड में जमानत मिल गई थी. जिसके बाद वह भागलपुर जेल से बाहर आया था लेकिन 20 दिनों के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की बेल को खारिज कर दिया था जिसके बाद उसको फिर वापस सिवान जेल भेज दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement