Advertisement

बिहार: दो पत्रकारों की हत्या पर बवाल, पूर्व मुखिया का आरोपी पति गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों की हत्या करने के आरोप में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पत्रकार रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे.

बिहार के भोजपुर जिले में हुई वारदात बिहार के भोजपुर जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

बिहार के भोजपुर जिले में दो पत्रकारों की हत्या करने के आरोप में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पत्रकार रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी से उन्हें बुरी तरह कुचल दिया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को बीच बाजार में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू और पत्रकार नवीन निश्चल के बीच किसी खबर को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद हरसू ने नवीन को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद नवीन अपने साथी विजय के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें घेर लिया गया.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद हरसू और उसके बेटे ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से नवीन की बाइक में जोर दार टक्कर मारी. दोनों नीचे गिर गए, तो गाड़ी से कुचल-कुचल कर उनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी वहां से फरार होने लगे. इसी बीच ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली. लोग घटनास्थल की तरफ भागे. लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मुख्य आरोपी मोहम्मद हरसू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका बेटा फरार बताया जा रहा है. पूर्व मुखिया का बेटा दंगा कराने का आरोपी है और हाल ही में जेल से छूटा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

बताते चलें कि बिहार में पत्रकारों की हत्या संबंधी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. पिछले दो सालों में पांच पत्रकारों की हत्या हो गई है. इनमें सीतामढ़ी के अजय विद्रोही, गया के मिथिलेश पांडेय, रोहतास के धमेंद्र सिंह, समस्तीपुर के ब्रजकिशोर और सीवान के राजदेव रंजन का नाम शामिल हैं. राजदेव केस में बाहुबली शहाबुद्दीन अंसारी का नाम सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement