Advertisement

जेल भेजे गए भ्रष्टाचार के दोषी इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ओलमर्ट

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 19 महीने की कैद की सजा सोमवार को शुरू हो गई. ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं.

ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं
केशव कुमार/BHASHA
  • ,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले की जांच में रुकावट डालने और घूस लेने का दोष साबित होने के बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 19 महीने की कैद की सजा सोमवार को शुरू हो गई. ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं.

ले जाया गया मासीयाहू जेल
सोमवार की सुबह सत्तर साल के ओलमर्ट को रामले स्थित मासीयाहू जेल में लाया गया. दो महीने पहले इजरायल के सुप्रीम कोर्ट ने उन पर घूस लेने के दोष पर निचली अदालत के फैसले को कायम रखा था. इन आरोपों को लेकर उन्हें 2009 में पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वह साल 2006 से 2009 के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर रहे थे.

Advertisement

ओलमर्ट ने फिर खुद को बेकसूर बताया
'टाइम्स ऑफ इजरायल' की खबर के मुताबिक इससे पहले सुबह के वक्त उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह बेकसूर हैं . ओलमर्ट ने दोहराया कि उन्होंने कोई घूस नहीं ली थी. जेल जाने के लिए रवाना होने कुछ समय पहले एक छोटे से वीडियो में कहा कि इस वक्त वह यह कहना चाहते हैं कि अपने उपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement