
पंजाब के राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणिके को सोमवार को क्लीन चिट दे दी. इन्होंने गत महीने अपने विवेकाधीन कोटे से धन गबन करने के आरोपों के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया.
सतर्कता ब्यूरो ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में रणिके के पीए को मुख्य आरोपी बनाया है. जांच रिपोर्ट सोमवार को अमृतसर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश की गई.
पशुपालन राज्य मंत्री रणिके ने वह घोटाला सामने आने के बाद नैतिक आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसमें उनके पीए सर्वदयाल सिंह का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था.