Advertisement

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमान संभालने के लिए बेहतरीन उम्मीदवार रघुराम राजन

पत्रिका बैरोन्स में छपे एक लेख में लिखा है, ‘अगर खेल टीमें दुनियाभर से बेहतर प्रतिभाओं को शामिल कर सकती हैं तो फिर केंद्रीय बैंक में ऐसा क्यों नहीं?' पत्रिका में राजन को फेडरल रिजर्व का अगला प्रमुख बनाए जाने की वकालत की गई है.

रघुराम राजन रघुराम राजन
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

वैश्विक वित्तीय पत्रिका बैरोन्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अमेरिका के केंद्रीय बैंक की अगुआई के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं. ऐसी संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख के नाम की घोषणा जल्द करेंगे. मौजूदा प्रमुख जेनेट येले का कार्यकाल अगले साल की शुरुआत में समाप्त हो रहा है.

Advertisement

पत्रिका में रघुराम राजन की वकालत

पत्रिका बैरोन्स में छपे एक लेख में लिखा है, ‘अगर खेल टीमें दुनियाभर से बेहतर प्रतिभाओं को शामिल कर सकती हैं तो फिर केंद्रीय बैंक में ऐसा क्यों नहीं?' पत्रिका में राजन को फेडरल रिजर्व का अगला प्रमुख बनाए जाने की वकालत की गई है.

नोबल पाने वालों की संभावित लिस्ट में था राजन का नाम

इसमें कहा गया है कि पहले भी ऐसे उदाहरण हैं जब दूसरे देश के नागिरक ने केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी संभाली. कनाडा में जन्मे मार्क कार्ने ने बैंक ऑफ इंग्लैंड की जिम्मेदारी संभाली थी. फेडरल रिजर्व के प्रमुख के तौर पर राजन के नाम पर कोई जोर नहीं दे रहा है, हालांकि उनका नाम अर्थशास्त्र के क्षेत्र में संभावित नोबेल पुरस्कार पाने वालों की सूची में था.

राजन ने की थी वित्तीय संकट की भविष्यवाणी

Advertisement

राजन सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री बने थे. वह पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो पश्चिमी देश के नहीं थे. वह वर्ष 2005 में अर्थशास्त्रियों और बैंक प्रमुखों की सालाना बैठक में वित्तीय संकट की भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आए थे.

फाइनेंस के प्रोफेसर हैं राजन

उन्हें पूर्व संप्रग सरकार ने 2013 में रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया था. राजन फिलहाल शिकागो विश्विवद्यालय में बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement