Advertisement

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी मर्डर के जुर्म में गिरफ्तार

मंगलवार को स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर अपनी ही बहन की हत्या का आरोप है. वह मीडिया कंपनी INX की सीईओ भी रह चुकी हैं.

इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

मंगलवार को स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर अपनी ही बहन की हत्या का आरोप है. वह मीडिया कंपनी INX की सीईओ भी रह चुकी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बहन शीना की हत्या कर दी थी. उसके बाद उन्होंने उसके शव को नष्ट कर दिया था. कोर्ट ने उनको हत्या के आरोप में 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
 
बताते चलें कि स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से 2002 में उनकी शादी हुई थी. पीटर की यह दूसरी शादी थी. हैं. वह जब INX मीडिया के चेयरमैन थे, उस समय इंद्राणी एचआर कंसल्टेंट थी. दोनों ने 2009 में इस ग्रुप को छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement