MSK प्रसाद बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता, पाटिल की लेंगे जगह

प्रसाद के अलावा सरनदीप सिंह, गगन खोड़ा, जतिन परांजपे और देवांग गांधी सलेक्टर्स होंगे.

Advertisement
एमएसके प्रसाद एमएसके प्रसाद
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मन्नाव श्रीकांत प्रसाद भारतीय क्रिकट टीम के चयन समिति के नए अध्यक्ष बन गए हैं. बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई.

प्रसाद के अलावा सरनदीप सिंह, गगन खोड़ा, जतिन परांजपे और देवांग गांधी सलेक्टर्स होंगे.

एमएसके प्रसाद ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं. प्रसाद संदीप पाटिल की जगह लेंगे. पाटिल अभी मुख्य चयनकर्ता हैं.

Advertisement

महज 2 साल का रहा करियर
24 अप्रैल 1975 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्में एमएसके प्रसाद को 1999 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपर नयन मोंगिया के चोटिल होने के बाद पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था. एमएसके प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर महज दो सालों तक ही चला. बतौर बल्लेबाज इस दौरान उन्होंने महज एक अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने यह पारी अक्टूबर 1999 में अजय जडेजा की कप्तानी में केन्या में खेले गए एलजी कप के फाइनल के दौरान खेली. एमएसके प्रसाद ने भारत के लिए सर्वाधिक 63 रन बनाए लेकिन भारत वह मुकाबला हार गया. दो सालों के वनडे करियर के दौरान एमएसके प्रसाद ने 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 14.56 की औसत से 131 रन बनाए और विकेट के पीछे 21 शिकार किए.

Advertisement

तेंदुलकर की कप्तानी में खेले
अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान एमएसके प्रसाद को 17 वनडे के अलावा छह टेस्ट मैच खेलने का भी मौका मिला. हालांकि इस दौरान वो बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इस दौरान टेस्ट में 11.78 की औसत से महज 106 रन बना सके और विकेट के पीछे 15 शिकार पकड़े. यह महज संयोग है कि गुरुवार से ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने जा रही है और इसी मैदान पर नए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपनी सर्वोच्च टेस्ट पारी खेली थी. 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट में एमएसके प्रसाद ने 19 रन बनाए थे जो उनके छोटे टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement