Advertisement

राजस्थानः अलवर में उमर खान की हत्या के आरोप में चार कथि‍त गोरक्षक गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है, जिसे एफएसएल के लिए भेज दिया गया है.

इस हमले में एक युवक घायल हुआ था इस हमले में एक युवक घायल हुआ था
दिनेश अग्रहरि/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उमर खान मर्डर केस के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है, जिसे एफएसएल के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने खुशीराम, रोहिताश्व, बंटी ओर दशरथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से उमर खान को जिस हथियार से गोली मारी गई थी, उसे जब्त किया गया है. आरोपियों के द्वारा उमर खान की हत्या भरतपुर जिले के गहनकर में उमर खान की गोली मारकर हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी में शव को पटक कर अलवर जिले के में रेलवे ट्रेक पर पटक दिया था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि उमर खान हत्याकांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि गोतस्कर उमर खान, ताहिर और जब्बार गाय लेकर जा रहे थे, तभी कथित गोरक्षकों के द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन गोतस्कर नही रुके ओर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद कथित गोरक्षकों के द्वारा भी फायरिंग की गई, जिससे उमर खान को गोली लग गई.

10 नवम्बर को उमर खान की हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी लाख को रेलवे पटरी पर डाल दिया था, जिसकी शिनाख्त 12 नवंबर को घाटमिका निवासी उमर खान के रूप में हुई थी् पुलिस द्वारा इस मामले में 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement