Advertisement

बिहारः 1.67 करोड़ की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक स्कार्पियो कार से 334 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद की है. जिसकी कीमत बाजार में 1.67 करोड रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • किशनगंज,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

बिहार के किशनगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक स्कार्पियो कार से 334 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद की है. जिसकी कीमत बाजार में 1.67 करोड रुपये आंकी गई है. इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कोचाधामन अंतर्गत महानंदा पुल से एसएसबी और पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक स्कार्पियो कार को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली, तो कार से 334 ग्राम हेरोईन बरामद की गई.

Advertisement

हेरोईन की इस खेप को लेकर जा रहे चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में नाजीर अख्तर, शब्बीर, तजिबुद्दीन और स्कार्पियो चालक जियाउल हक शामिल है. पुलिस इन सभी पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि नाजीर अख्तर, शब्बीर और तजिबुद्दीन पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के मजलिशपुर के रहने वाले हैं. जबकि जियाउल हक बिहार के ही किशनगंज जिले में सदर थाना अंतर्गत पिपला गांव का निवासी हैं.

एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि जब्त हेरोइन पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से लाकर किशनगंज के रास्ते भाया पौआखाली बार्डर क्षेत्र से नेपाल ले जाई जा रही थी. अजय ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड 67 लाख रुपये आंकी गई है.

सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक इस मामले में कोचाधामन थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले उनसे पूछताछ भी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement