Advertisement

बिजनौर: अंगीठी के धुएं से चार बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक घर से चार बच्चों की लाश बरामद की गई है. वहीं इनके माता-पिता और एक और बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

aajtak.in
  • बिजनौर,
  • 21 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक घर से चार बच्चों की लाश बरामद की गई है. वहीं इनके माता-पिता और एक और बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधिकारी कमलेश्वर बिलतोरिया ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के काजी सराय इलाके में रिक्शा चलाने वाले अब्बास नामक व्यक्ति के घर के एक कमरे में रात में सर्दी से बचने के लिये अंगीठी जलाई गई थी. इसी बीच घर के सभी सदस्य सो गए. अंगीठी के धुएं से दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई. सुबह जब अब्बास के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. लेकिन तब तक तीन बच्चियों समेत चार बच्चों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

मरने वाले बच्चों की उम्र दो साल से लेकर 11 साल के बीच की है.

बिलतोरिया ने बताया कि अब्बास, उसकी पत्नी शहाना और बेटे सादिक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement