Advertisement

कोहनी और घुटने के कालेपन से मिनटों में पाएं छुटकारा...

शरीर के कुछ भाग अमूमन बॉडी के रंग से थोड़ा ज्यादा डार्क होते हैं जो देखने में बहुत खराब लगते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें सिर्फ एक काम...

काले घुटने देखने में बहुत ही खराब लगते हैं. काले घुटने देखने में बहुत ही खराब लगते हैं.
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

बॉडी और स्किन की कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए हम घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. इसी तरह की एक समस्या है कोहनी और घुटनों का कालापन जो देखने में तो बुरा लगता ही है साथ ही यह स्किन को हार्ड भी बना देता है. इस समस्या को दूर करने के लिए अगर आप बाजार से लाए क्रीम और लोशन इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो यहां बनाए जा रहे उपाय आपकी कुछ मदद जरूर कर सकते हैं.

Advertisement

1. खीरा और इमली
एक चम्‍मच खीरे का रस और आधा चम्‍मच इलमी का गूदा मिलाएं और फिर इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें.

2. सिरका और दही
दही में लैक्‍टिक एसिड पाया जाता है जो कि बिल्‍कुल ब्‍लीच की तरह काम करता है. एक कटोरी में दही और सिरके की एक मात्रा मिलाएं और इससे कोहनी और घुटनों की मसाज करें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को कुछ दिनों तक रोजाना करें.

3. नारियल तेल
रोज रात को सोने से पहले अपने कोहनी और घुटनों की नारियल तेल से मालिश करें. नारियल तेल में लॉरिक एसिड और प्रोटीन होता है जो कि रूखी त्‍वचा को ठीक करता है.

4. दूध और शहद
एक कटोरी में दूध और शहद मिलाकर इससे कोहनी और घुटनों की मालिश करें. इसको 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें.

Advertisement

इनके अलावा अगर आप रोज रात सोने से पहले नींबू का रस कोहनी और घुटनों पर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें तो फर्क आपको जरूर नजर आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement