लीबिया में अगवा किए गए चार भारतीयों में से दो को छुड़ा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, 'मैं खुश हूं कि हम लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को रिहा कराने में कामयाब रहे हैं. बाकी दो भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश भी की जा रही है.' छुड़ाए गए भारतीय रायचूर और बंगलुरु के रहने वाले हैं.
Advertisement
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लीबिया में चार भारतीयों को अगवा कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने गुरुवार शाम लीबिया के त्रिपोली से चारों को अगवा किया है. ये सभी पिछले एक साल से वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे. लीबिया के सिर्ते में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने कब्जा कर रखा है.
इस मामले में विदेश मंत्रालय लीबिया स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार बना हुआ है. MEA के सूत्रों के मुताबिक, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकियों ने चारों को कहां रखा है. विदेश सचिव विकास स्वरूप ने कहा, 'विदेश मंत्रालय लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. चार नागरिकों के अगवा होने की सूचना है. मंत्रालय उनके परिवारों के संपर्क में है.' उन्होंने बताया कि दो लोग हैदराबाद से हैं जबकि दो कर्नाटक से. इनमें से तीन यूनिवर्सिटी में फैकल्टी हैं जबकि एक वहां काम करता है.
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय त्रिपोली में इस मामले के ऑपरेशन हेड के जरिए सारी जानकारी हासिल कर रहा है. सभी को सुरक्षित बाहर लाने के प्रयास जारी हैं.