Advertisement

छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना में एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया है.

पुलिस को मुठभेड़ में नक्सली कमांडर के मारे जाने की आशंका भी हैं पुलिस को मुठभेड़ में नक्सली कमांडर के मारे जाने की आशंका भी हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बस्तर,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना में एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया है. पुलिस को नक्सली कमांडर के मारे जाने की आशंका भी है.

राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर पुंगार पहाड़ी के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. इस घटना में एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया.

Advertisement

अवस्थी ने बताया कि पुलिस को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जिला पुलिस बल, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त गश्ती दल को मौके की तरफ रवाना किया गया था.

जब पुलिस, एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम पुंगार पहाड़ी के जंगल में थी, तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. बाद में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

डीजी ने बताया कि पुलिस ने इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस बल लगातार नक्सलियों का पीछा कर रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

डीजी ने बताया कि नक्सलियों की लाशों और घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना में कुछ नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की सूचना है. घटनास्थल से पुलिस के वापस लौटने पर व्यापक जानकारी मिल सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement