Advertisement

जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकी

कुछ ही दिन पहले पंजाब में आतंकवादियों से हमारे जवानों की हुई मुठभेड़ के बाद अब श्रीनगर सुर्खियों में है. श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर उत्तर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में कल इंडियन आर्मी जवानों का सामना आतंकियों से हुआ.

आतंकियों से मुठभेड़ की फाइल फोटो आतंकियों से मुठभेड़ की फाइल फोटो
aajtak.in
  • श्रीनगर ,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

कुछ ही दिन पहले पंजाब में आतंकवादियों से हमारे जवानों की हुई मुठभेड़ के बाद अब श्रीनगर सुर्खियों में है. श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर उत्तर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में कल इंडियन आर्मी जवानों का सामना आतंकियों से हुआ. पूरी रात चली इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए लेकिन साथ ही एक आर्मी जवान भी शहीद हो गया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ बुधवार शाम हंदवाड़ा में तब हुआ जब वहां आतंकवादियों के होने की खबर पाकर आर्मी और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इलाके की घेराबंदी की. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 4 आतंकवादी के साथ 9 पैरा का एक आर्मी जवान भी मारा गया. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि अभी तक सिर्फ 2 ही आतंकवादियों की बॉडी बरामद हुई है.

इसके अलावा बुधवार को ही एक आर्मी जवाव और एक आतंकी सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकवादियों के बीच चली गोलीबारी में मारे गए. यह मामला उत्तरी कश्मीर बारामूला के राफियाबाद इलाके में हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement