Advertisement

हॉकी: भारत को 2-1 से हराकर बेल्जियम ने जीता फर्स्ट लेग फाइनल

मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम ने टॉम बून के गोल से बढ़त बना ली थी.

फाइनल मुकाबला फाइनल मुकाबला
विश्व मोहन मिश्र
  • Tauranga टौरंगा (न्यूजीलैंड),
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

भारत को चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल (फर्स्ट लेग) में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी. भारत की ओर से एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने किया.

राउंड रॉबिन मुकाबले में 6 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहनेवाली भारतीय टीम का प्रदर्शन फाइनल में फीका रहा. मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम ने टॉम बून के गोल से बढ़त बना ली.

Advertisement

पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने बेल्जियम के दो पेनल्टी कॉर्नर को जरूर बेकार कर दिया, लेकिन बराबरी का गोल दागने में विफल रही. लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी की. 19वें मिनट में मनदीप सिंह ने भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी.  इसके बाद दोनों टीमों ने  हमले जारी रखे, लेकिन हाफटाइम तक बराबरी का स्कोर रहा.

फर्स्ट हाफ के बाद बेल्जियम ने 36वें मिनट में 2-1 से बढ़त ले ली. सेबेस्टियन डॉकियर ने यह बेशकीमती गोल दागा. वैसे तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबर्दस्त बचाव करते हुए 45वें मिनट में बेल्जियम के लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बेकार किए.  भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आखिरी क्वार्टर में शानदार बचाव किए.

आखिरकार ने बेल्जियम ने 2-1 से बाजी मार ली. हालांकि 58वें मिनट में भारतीय टीम का पेनल्टी कॉर्नर जाया गया. मौजूदा टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में भी भारत को उसने हराया था,  तब उसे 2-0 से सफलता मिली थी. टूर्नामेंट के दूसरे चरण के पहले मैच में भारत का सामना अब 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement